ChhattisgarhRaipur

रायपुर : कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का लगातार मुआयना कर शिक्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा

रायपुर : कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन ने आज रेडक्राॅस सोसायटी के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर जनचैपाल और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देंश दिए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल खुलने के बाद की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देंशित किया की वे अपनी अधीन स्कूलों का लगातार मुआयना करें। उन्होंने कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने रायपुर जिले में शुरू होने वाले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारियों की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा अधिक से अधिक किसानों और पशुपालकों को लाभान्वित करें। उप संचालक कृषि ने बताया कि रायपुर जिले में गोधन न्याय योजना के तहत 1200 क्विंटल वर्मी खाद् की बिक्री हो गई है। जिले में इसके अलावा 3 हजार 500 क्विंटल वर्मी खाद् भी तैयार हो रही है। उल्लेखनीय हैं कि गौठानों में तैयार उत्कृष्ट गुणवत्ता की जैविक एवं वर्मी खाद् गौठानों की समितियों और सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों और नागरिकों के विक्रय हेतु उपलब्ध है।

कलेक्टर ने जनचैपाल के साथ किसानों से संपर्क कर वर्मी खाद् की उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे भूमि का सुधार हो साथ ही रसायनिक खाद् की अपेक्षा जैविक खाद् को बढ़ावा मिले। उन्होंने ग्रीष्मकालीन धान के अपेक्षा वे दलहन, तिलहन तथा अन्य वैकल्पिक फसलों को भी बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौठानों के लिए मुर्गीपालन और बकरीपालन के ज्यादा से ज्यादा प्रकरण स्वीकृत कर समितियों के माध्यम से गांव में मल्टी एक्टीविटी गतिविधियों के द्वारा रोजगार के साधनों को बढ़ाने को कहा।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने की निर्देंश दिए साथ इस कार्य को आधार के माध्यम से जोड़ने को कहा। उन्होंने इसके लिए फ्रंट लाइन कार्य से जुड़े संबंधित विभागों के प्रमुखों से भी संपर्क कर वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने को कहा।

महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह होना है। उन्होंने समितियों में संग्रहित धानों का उठाव सुनिश्चित करने को कहा और इसके लिए जिला खाद् नियंत्रक को राइस मिलर्स की बैठक लेने को कहा। बैठक में पटवारी सत्यापन निगरानी प्रणाली के प्रारूप का भी अवलोकन किया गया तथा इसमें सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए नियमित रूप से आकस्मिक जांच करने के निर्देंश दिए।

बैठक में जिला वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में आगामी बरसात ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये व्यापक पौधरोपण की योजना बनायी जा रही हैं। उन्होंने इसके लिए कृषि, उद्यानिकी और पंचायत के विभाग के अधिकारियों को उनकी नर्सरियों में तैयार किये जा रहे पौधों की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग तथा अन्य विभागों से भी पौध रोपण करने के लिए जानकारी देने को कहा। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page