ChhattisgarhKabirdham
मोहम्मद अकबर भाई के उपस्तिथि में लूप सरपंच कॉंग्रेस पार्टी में सदस्यता प्राप्त किया


कवर्धा, बोड़ला 21/10/20। ग्राम पंचायत लूप के सरपंच को माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर खान के उपस्तिथि में कॉंग्रेस पार्टी में सदस्यता प्राप्त किया गया इसका नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष माननीय प्रभाती मरकाम द्वारा सरपंच उर्मिला साहू ,सरपंच पति जगदंबा साहू , उपसरपंच दसरू सिंह, पंच सुकलिन बाई,सुध सिंह ग्राम लूप पटेल,मगलू सिंह ग्राम भोथी पटेल,बेसाखू सिंह , चन्दन सिंह ,बेसाहू सिंह,हीरो बाई एवं समस्त कार्यकर्ता लतेल, सिंह , गजराज , प्रहलाद साहू ,मानसिंह , अमर यादव, तिहारी सिंह, के समक्ष कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया कराया गया ।
