माँ नर्मदा की पावनधरा में तहसील साहू संघ कवर्धा युवा प्रकोष्ठ एवम समस्त प्रकोष्ठ का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ।

@apnews कवर्धा:तहसील साहू संघ कवर्धा के समस्त प्रकोष्ठों का बैठक सम्पन्न।
आज माँ नर्मदा की पावनधरा में तहसील साहू संघ कवर्धा युवा प्रकोष्ठ एवम समस्त प्रकोष्ठ का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में मुख्यरूप से जिलासाहू संघ कवर्धा के *महामंत्री श्री बालाराम साहू, खेमराज साहू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,तहसील महामंत्री श्री डॉ रामलाल साहू,योगदत्त साहू, टूम्मन साहू, ढालेंद्र साहू, एवम युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशवन साहू* शामिल हुए। जिसमे जिला महामंत्री बालाराम साहू ने बैठक के विषय मे बात रखते हुए जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 28 तारीख को जिला साहू संघ के विभिन्न प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है प्रस्तावित है जिसमें तहसील साहू संघ के समस्त स्वजनों को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश साहू संघ के द्वारा पूरे प्रदेश स्तर में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसमें जुड़कर अपनी सहभागिता निभाने हेतु युवाओ को आह्वान किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खेमराज साहू ने सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को उपस्थित होने तथा तहसील साहू संघ कवर्धा के प्रकोष्ठों के शपथ हेतु रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देशित किया। तहसील महामंत्री श्री डॉ रामलाल साहू जी ने भी युवाओं को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी पूर्ण करने को कहा, साथ ही सभी परिक्षेत्र से अधिक से अधिक समाज के युवाओं को जोड़ने हेतु निर्देशत किया।
तहसील युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशवन साहू ने मार्गदर्शन देने के लिए सभी वरिष्ठजनों का आभर व्यक्त किया। बैठक का संचालन कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमकार साहु ने किया।
उक्त बैठक में नवघटा परिक्षेत्र के सचिव तुलसीराम, साहू,राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दुपेश्वर साहू,दुर्गा साहू,कर्मा सेना के अध्यक्ष ईश्वर साहू, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती किरण साहू, गौरीदेवी, राजेश्वरी पुनिता, लक्ष्मी, निशा, धनेश्वरी,महेश्वरी,युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष धनराज साहू, उपाध्यक्ष सुखचैन साहू, उपाध्यक्ष खेमलाल साहू,सचिव तामेश्वर साहू,तहसील मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश साहू,उत्तमसाहू,कृष्णा,यनु,सुरेंद्र,सुनील सगु,हरीश,पोखराज,रज्जु,रविशंकर,अनिल,रमेश,रोहित,मुकेश,शिवकुमार, शानू, पप्पू,रामजी,
सहित कार्यकर्ता वेदप्रकाश साहू मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।
राजेश्वर साहू की रिपोर्ट