महिला मानव तस्करी में भाजपा पदाधिकारियों की संलिप्तता शर्मनाक :गंगोत्री योगी


प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी के नेतृत्व में मानव महिला तस्करी में संलिप्त भाजपा नेत्री के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।जिसमें महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री गंगा पांडे जो भाजपा जिला कार्यकारिणी में मंत्री पदाधिकारी है । उसका मानव तस्करी गैंग के साथ संलिप्तता साथ ही मानव तस्कर गैंग के लिए हवाई टिकट बुक करवाने का काम करती थी। साथ ही महिलाओं और लड़कियों को झांसे में लेकर उन्हें छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य पहुंचाती थी। जिसके लिए श्रीमती योगी ने कहा कि यह कृत्य भारतीय जनता पार्टी के पदधिकारियों के आश्रय में चल रहे गलत कार्यों को बयां करती है, भाजपा नेत्री मानवता को शर्मसार करने वाले किये गए दुष्कृत्यों के लिए उनपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए भाजपा के अन्य नेताओं की संलिप्तता का संदेह करते हुए गंभीरता से जाँच करने की बात कही है | कार्यक्रम को मुकुंद माधव कश्यप , राजेंद्र चंद्रवंशी, रोशनी मेरावी एवं सत्येंद्र वर्मा ने संबोधित किया | कार्यक्रम का संचालन श्री ईश्वर शरण वैष्णव एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पार्वती सोनी ने किया | धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गंगोत्री योगी तारिणी ठाकुर , पार्वती सोनी, दुवसिया चंद्रवंशी, सत्येंद्र वर्मा, अन्नपूर्णा चंद्राकर, हेमकुमारी दिवाकर, त्रिवेणी चंद्रवंशी, रोशनी मेरावी, निर्मला श्रीवास, कल्पना श्रीवास, आरती योगी, ईश्वर शरण वैष्णव, मणिकांत त्रिपाठी, पूरन नाथ योगी, जलेश्वर यादव, राजेंद्र चंद्रवंशी, मनोज दुबे, विजय चंद्रवंशी,सोनी साहू, रसीला कुमारीन, गणेश नाथ योगी, मुकुंद माधव कश्यप, पदुम सेन, तिरिथ राम साहू, ललित नाथ योगी, सुमित साहू, विवेक कुमार, युवा नेता कृष्णा कुमार नामदेव सहित अन्य कार्यकर्ता गण शामिल रहे ।
