ChhattisgarhMahasamund
महासमुंद में पुलिस ने गुजरात के ड्रग माफिया की होंडा सिटी कार से गांजा बरामद किया, दो ड्रग माफिया गिरफ्तार


रायपुर।महासमुंद:महासमुंद में गुजरात के ड्रग माफिया होंडा सिटी कार में भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने दी. और बताया कि करोड़ों रुपए का गांजा उड़ीसा से गुजरात की ओर जाता है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. इस दौरान होंडा सिटी में करीबन-करीबन क्विंटल भर गांजे के साथ दो तस्कर पकड़ाए है. प्रफुल्ल ठाकुर के जीवित संपर्क होने के कारण एरिया के मुखबिर ने एसपी ठाकुर को पिन पॉइंट जानकारी देकर गुजरात के ड्रग माफिया को होंडा सिटी के साथ पकड़वाया। संपूर्ण जानकारी के लिए देखते रहें ap news ।
