BIG NewsTrending News

महाराष्‍ट्र के थाणे में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी, व्‍हाट्सएप के जरिये भी दिया जा सकेगा ऑर्डर

home delivery of Liquor begins in Thane, can order via WhatsApp
Image Source : FILE PHOTO

मुंबई। महाराष्‍ट्र के थाणे जिले में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि थाणे जिले के लोग व्‍हाट्सएप, एसएमएस या फोन कॉल के जरिये ऑर्डर दे सकते हैं। हालांकि अधिकारी ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन में की जाएगी। रेड जोन में शराब की होम डिलीवरी नहीं की जाएगी।

थाणे, कल्‍याण, मीरा-भयंदर, उल्‍हासनगर, भिवंडी निजामपुरा और नवी मुंबई में शराब की होम डिलीवरी शुरू की गई है। यहां लोग व्‍हाट्सएप, एसएमएस या मोबाइल कॉल के जरिये शराब का ऑर्डर दे सकते हैं। हालांकि अभी मुंबई में शराब की होम डिलीवरी शुरू नहीं हुई है।

नाशिक, पुणे, अमरावती, सांगली, सिंधुदुर्ग, कोल्‍हापुर, अहमदनगर, सोलापुर और जलगांव में शराब की दुकानें खोली गई हैं, जहां सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करते हुए शराब की बिक्री की जा रही है।

थाणे जिला के कलेक्‍टर राजेश नरवेकर ने शुक्रवार को जिले में शराब की होम डिलीवरी और ऑनलाइन बिक्री के संबंध में आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया है कि कंटैनमेंट जोन को छोड़कर जिले के विभिन्‍न नगर निगम सीमाओं के भीतर शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। नारवेकर ने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि इस आदेश के तहत देसी शराब को कवर नहीं किया गया है।

शराब के लिए ऑर्डर ऑनलाइन दिया जा सकता है और रिटेलर्स को सभी नियमों का पालन करना होगा। इसका उल्‍लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। शराब विक्रेता को दुकान के बाहर बड़े अक्षरों में एक कॉन्‍टैक्‍ट नंबर लिखना होगा। उपभोक्‍ता केवल इसी नंबर के जरिये ऑर्डर कर सकते हैं। उपभोक्‍ता होमी डिलीवरी और कैश ऑन डिलीवरी जैसे विकल्‍प चुन सकते हैं। बिक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत नहीं वसूल सकता है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page