महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बड़ा हादसा, ट्रैक पर सोये प्रवासी मजदूरों को ट्रेन ने कुचला; 14 की मौत


नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रेल की पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों को एक ट्रेन ने कुचल दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। ये हादसा औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास हुआ है। इस हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई है। ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 14 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर मध्य प्रदेश पैदल जा रहे थे और आराम करने के लिए पटरी के पास रुके थे। करमाड पुलिस मौके पर है।
बता दें कि लॉकडाउन का जब पहली बार ऐलान हुआ था, उसके बाद से ही लाखों की संख्या में मजदूर जहां पर थे, वहां फंस गए थे। खाने, रोजगार की चिंता में लिप्त मजदूर पैदल ही अपने गांवों की ओर चल दिए थे, इसके पहले भी रास्ते में हुए कुछ एक्सिडेंट में प्रवासी मजदूर अपनी जान बीते दिनों गंवा चुके हैं।