BIG NewsTrending News

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा- योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हमें भी गोश्त खाने दीजिए

Munawwar Rana demands to open chicken shops in Uttar Pradesh
Image Source : PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शराब की ब्रिक्री की इजाजत दिए जाने पर मशहूर शायर मुनव्वर राना ने मुख्यमंत्री योगी से गुजारिश की है कि राज्य में मीट की दुकानों को भी खोला जाए। उन्होनें मुख्यमंत्री को कहा कि योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए। मुनव्वर राना ने कहा कि कम से कम इंसाफ़ का दामन ना छोड़ो हाथ से, मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो।

कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिये जारी लॉकडाउन के नियमों में छूट के बाद इससे पहले सोमवार से शर्तों के साथ शराब की दुकानें खुली थी और खुलने से पहले ही दुकानों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली थी। आबकारी विभाग को अनुमान है कि सोमवार को पहले दिन प्रदेश की 26 हजार दुकानों से करीब 100 करोड़ रूपये का राजस्व सरकार को मिलने का अनुमान है। शराब की दुकानों के बाहर लगी लोगो की लंबी लंबी लाइनों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुये ट्वीट किया ”भाई साहब कृप्या यह भी बतायें कि पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिये क्या इसी लाइन में लगना होगा ?” 

यादव ने शराब की दुकान के बाहर लगी लोगो की लंबी कतारों की तस्वीर भी साझा की । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 40 दिन बाद खुलने वाली दुकानों पर लोग समय से काफी पहले ही पहुंच गए थे और राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों में भी शराब की दुकानों पर खुलने से पहले ही लम्बी कतारें लग गई और इस दौरान कई जगहों पर सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों की धज्जियां भी उड़ी । उनके अनुसार लोग बड़ी तादाद में शराब की बोतलें खरीद रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 2,859 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रदेश में वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,859 हो गई है। अभी 1862 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल 944 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।’’ प्रसाद ने बताया कि 20 प्रयोगशालाएं पूरी तरह से काम कर रही हैं । कल 3355 लोगों के नमूने लिए गए थे और प्रयोगशालाओं को 3521 नमूने जांच के लिए भेजेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page