भाजयुमो पांडातराई मोहगांव मंडल की कार्यकारिणी घोषित

भाजयुमो पांडातराई मोहगांव मंडल की कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा : भारतीय जनता युवा मोर्चा पांडातराई मोहगांव मंडल के कार्यकारिणी की घोषणा की कार्यकारिणी में भुनेश्वर जायसवाल, व सिद्धांत मिश्रा ,को महामंत्री बनाया गया है इसी प्रकार उमेश साहू, दूज राम पटेल, सुदर्शन साहू, हेमचंद चंद्रवंशी, को उपाध्यक्ष हरीश चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, मानचंद ,टंडन, नीलेश पटेल को मंत्री बनाया गया है वही अमित चंद्रवंशी को कोषाध्यक्ष सुखचैन चंद्रवंशी, व कैलाश चंद्रवंशी, को सह कोषा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है इसके अलावा संदीप चंद्रवंशी को कार्यालय प्रभारी वह बबलू चंद्रवंशी को कार्यालय सह प्रभारी बनाया गया है प्रवीण चंद्रवंशी राजा यादव ,गोलू मल्लाह, को मीडिया प्रभारी कान्हा गुप्ता, मिथुन यादव ,व भरत यादव, को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया धनंजय साहू ,सोमराज चंद्रवंशी ,गोपी चंद्रवंशी को प्रचार प्रसार प्रमुख संजय चंद्रवंशी, राखी चंद्रवंशी वह नीरहरी मीरे को प्रशिक्षण प्रमुख पवन चंद्रवंशी, व ईश्वर साहू ,को शासकीय योजना स्वाध्याय मंडल प्रमुख बनाया गया है इसके अलावा 23 कार्यकर्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है वहीं 20 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को किया शामिल
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यकारिणी में ऊर्जावान व सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन में हम सभी मिलकर पार्टी को और मजबूत व सशक्त बनाने का कार्य मजबूती से करेंगे युवाओं के अधिकार व जनता की समस्या को लेकर संघर्ष करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा पांडातराई मोहगांव मंडल कार्यकारिणी की सूची

