ChhattisgarhKabirdham

भाजपा के मोदी सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है – नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा :- किसान आंदोलन में अध्यक्ष ने कहा कि आज किसानों के आंदोलन को लगभग पखवाड़े भर का समय होने जा रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही इससे पता चलता है कि मोदी सरकार कितना किसानों के हित में काम कर रही है आगे कहा कि शायद मोदी सरकार भूल गई है कि किसान अपने आप को पानी के लिए किसी भी हद तक जाकर लड़ाई लड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है इसी के बदौलत आज नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सड़क पर आकर लड़ाई लड़ रहे हैं और आज के किसान आंदोलन को देश के सभी संगठन ने समर्थन दिया लेकिन भारतीय किसान संघ ने समर्थन नही इससे स्पस्ट है कि भारतीय किसान संघ किसानों के काम नही कर रहा है ये सिर्फ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं भाजपा के इशारे पर भारतीय किसान संघ रहा है और यह भी स्पष्ट हो गया कि किसान संघ भाजपा का ही विंग है कबीरधाम जिला के किसान, वहीं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय वैष्णव ने कहा कि किसानों के आंदोलन को व्यापारी वर्ग का भी भरपूर सहयोग मिला इसी की बदौलत आज कबीरधाम में पूरी दुकानें बंद है आज जब तक सरकार किसानों के लिए नए कानून को नहीं बदलेगी तब तक कांग्रेस पार्टी की यह लड़ाई जारी रहेगी भारत कृषि प्रधान देश है ऐसे में कृषि प्रधान देश में किसानों को सड़क में आकर आंदोलन करना यही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है

लालजी चंद्रवंशी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश केशरवानी ब्लाक अध्यक्ष राजपाल साहू, ईश्वर शरण वैष्णव विकास केशरी,होरी साहू, जमील खान, मुकेश झरिया, विद्यानंद चंद्रवंशी, पुरान नाथ योगी, मैदनी शरण चौबे, बिलाल खान, तुकाराम चंद्रवंशी, टेकसिंग चंद्रवंशी अजहर खान, द्वारिका चंद्रवंशी, रामफल कौशिक, तुकेश्वर साहू, तानसेन चौधरी, निशु खुराना, सीतेश चंद्रवंशी, गुड्डू कौशिक सुनील साहू, सुधीर केशरवानी, राहुल सिन्हा,हरि पटेल, जलेश्वर राजपूत, लेखारजपुत, पदमा राजपूत,तरनि ठाकुर, विद्या साहू, हिरेश चतुर्वेदी, शेख अनवरी, जितेंद्र जैन, मो. गुलकाम, नीलकंठ साहू, प्रकाश मानिकपुरी, सुखदास पटेल, दुजेराम जयसवाल, राजा द्विवेदी, जितेंद्र मानिकपुरी, अंकित चौबे, दलजीत पहुज, भक्कू यादव भीखम कोसले, देवराज पाली, शहजाद खान, सुशील मानिकपुरी, गिरीश चंद्रवंशी कृष्ण साहू, शुशील चंद्रवंशी, शिवशंकर वर्मा,नीरज चंद्रवंशी, मनीष चंद्रवंशी, बीरेंद्र जांगड़े, सूरज यादव, रामखिलावन साहू,विजय वचकर, पांचू पटेल, पांचू कोसरिया, बिसर्जन पटेल, पारस अग्रवाल, और बहुत सारे कांग्रेस के साथियों ने बंद को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिया और बंद को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page