ChhattisgarhKabirdham
बोड़ला नगर के सतनाम युवा समिति ने रविवार को गुरु घासीदास की जयंती पर नगर में निकाली शोभायात्रा


बोड़ला :- नगर के सतनाम युवा समिति ने रविवार को गुरु घासीदास जयंती मनाई। दोपहर 3:00 से 4:00 बजे सामाजिक महंत सालिक दास ने विधिवत पूजा अर्चना की महंत ने समिति के कार्यकर्ताओं व परिजनों से सहित जैतखाम में प्रसाद चढ़ाएं संध्या आरती पूजा के बाद धुमाल बाजा के साथ गुरु घासीदास की शोभायात्रा नगर में निकाली गई.
सतनाम समाज के युवाओं ने शोभा यात्रा की अगवानी की इस दौरान समाज प्रमुखों ने बाबा के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरितप्रेरित किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता लक्ष्मण सत्यवंशी, कमल बंजारे, रूपेश भट्ट ,बृजेश, ललित, भरत सोनकर, राम कुमार बंजारे, टीकाराम चतुर्वेदी, सेस सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
