ChhattisgarhKabirdham
बोड़ला : गन्ने बीज की जानकारी एवं समस्या का निराकरण करने के लिए भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा के द्वारा कुसुमघटा मे हजारों किसानो को दी सम्पूर्ण जानकारी


बोड़ला : आज ग्राम पंचायत कुसुमघटा में भोरमदेव शक्कर कारखाना के द्वारा किसान सम्मेलन रखा गया था जिसमें बाहर से गन्ना विशेषज्ञ आए हुए थे, जिन्होंने नया गन्ना बीज बारे में किसान भाइयों को बताया और कैसे लगाए जाए और किस प्रकार लगाया जाए इसकी संपूर्ण जानकारी किसान भाइयों को बताया गया। जिसमें भोरमदेव कारखाने के समस्त कर्मचारी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के आए हुए अधिकारी एवं आसपास के आए हुए किसान भाई एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक शिवभगत वर्मा शिवप्रसाद वर्मा, छवि वर्मा एवं सरपंच श्रीमती रुकमणी मरकाम उपस्थित रहे।
