बेंगलुरु में सुनायी दी रहस्यमयी आवाज, प्राकृतिक आपदा टीम ने खोला इस बूम साउंड का राज़


Image Source : PTI
नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज दोपहर रहस्यमयी आवाज सुनाई दी। करीब 5 सेकेंड तक सुनाई दी इस आवाज ने लोगों को दहला दिया। आवाज सुनाई देते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। सोशल मीडिया पर भी इस रहस्यमयी आवाज पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए। कुछ लोग इसे भूकंप बता रहे हैं तो कुछ लोग वायुयान की आवाज बता रहे थे। लेकिन इस बीच आपदा राहत दल ने इस रहस्यमयी आवाज का राज खोला है।
No its not because of #sonicboom.
Natural disaster team says it is the likely effect of heavy vacuum created and sudden entry of Cyclonic wind (created by #Amphan between hot and cold airs which has happened last year also ). @indiatvnews #banglore #CycloneAmphan— T Raghavan (@NewsRaghav) May 20, 2020
आपदा राहत दल के अनुसार यह आवाज चक्रवाती हवाओं के चलते एक विशाल निर्वात क्षेत्र पैदा हो गया था। जिसके चलते यह आवाज आई है। बता दें कि चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते ठंडी और गर्म हवाओं के संपर्क में आने से इस प्रकार की आवाज सुनाई दी है। प्रशासन के अनुसार पिछले साल भी इस प्रकार की आवाजें सुनाई दी थीं। यह कोई भूकंप या कोई अन्य प्राकृतिक अपदा नहीं है।
A booming sound was heard across Eastern Bengaluru. We are trying to ascertain the source of the sound. We have conducted searches on the ground in the Whitefield area but so far there is no damage to anything: M N Anucheth, DCP, Whitefield Division, Bengaluru #Karnataka
— ANI (@ANI) May 20, 2020
बताया जा रहा है कि, शहर के व्हाइटफील्ड क्षेत्र में करीब दोपहर 1:45 बजे एक अजीब तरह की तेज आवाज सुनी गई। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने एक गरज-भरी काफी तेज आवाज सुनी है। जबकि कई लोगों ने महसूस किया कि उनके घरों में झटके लगे हैं जिससे खिड़कियां और दरवाजे हिलते दिखाई दिए। कई स्थानीय लोगों ने पहले इसे भूकंप माना था।
#Bengaluru
CCTV footage of loud noise.
@indiatvnews #banglore #CycloneAmphan pic.twitter.com/W5rnueqj5s— T Raghavan (@NewsRaghav) May 20, 2020
@ShivAroor Caught it!! Finally?.. possible reasone behind that sonic boom type of noise!! #bangalore #bengaluru any idea which fighter jet is this?? pic.twitter.com/Sr0qRWadfz
— Sandeep Mishra (@MishraSandy29) May 20, 2020
सोशल मीडिया पर बहुत सारे पोस्ट आने के बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और ध्वनि के कारण को देख रहे हैं। इस बीच, शहर में कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्होंने वायु सेना नियंत्रण कक्ष से पूछा है कि क्या यह उड़ान की आवाज है।