BastarChhattisgarh
बस्तर साँसद दीपक बैज ने फिर दिखाई दरियादिली की प्रतिभावान दिव्यांग की मदद !


@apnewsबस्तर : बस्तर साँसद दीपक बैज ने फिर एक बार अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित ग्राम बेंगलुरु मांझीपारा विकासखंड-कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के मड्डडा राम उम्र -17 वर्ष क्रिकेट के प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ी जो कि जावंगा में 8वी कक्षा में अध्ययनरत है किंतु मड्डडा राम आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग व गरीब परिवार से होने के कारण खेल से जुड़ी सुविधाओं से वंचित रहा जिसे बस्तर साँसद श्री बैज के द्वारा कलेक्टर दंतेवाड़ा को पत्र लिख नागपुर पुणे स्थित क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलाने हेतु की सार्थक पहल
?कुछ साल पूर्व में किकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी मड्डडा राम की तारीफ ट्वीट के माध्यम से की थी

