प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा ने किसानों की 11 सूत्रीय मांग पूर्ण करने CM को लिखा पत्र


महासमुंद:-प्रदेशाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा छःग के पूनम चन्द्राकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल को पत्र लिखकर किसानों की विभिन्न मांगों शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने को कहा है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ प्रदेश समय समय पर ज्ञापन के माध्यम से किसानों की भिन्न-भिन्न समस्याओं से शासन को अवगत कराते रहा है । किसानों के निम्नलिखित मांगें है, जिनका समाधान शीघ्र किया जाए ।
किसानों की प्रमुख मांगे इस तरह से है
1. धान खरीदी का मात्रा 20 क्विंटल की जाए ।
2. धान खरीदी 15 नवंबर से की जाए ।
3. समितियों में टोकन व धान खरीदी पर कोई लिमिट ना लगाई जाए ।
4. धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा-तराजू से धान खरीदी की जाए एवं बारदाने समय पर उपलब्ध कराएं जाए ।
5. मक्का एवं दलहन तिलहन की फसलों को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की जाए ।
6. अटल ज्योति योजना में विद्युत कटौती समाप्त की जाए एवं लो वोल्टेज की समस्या दूर की जाए ।
7. चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सभी किसानों का कर्जा माफ होना था किंतु आज पर्यंत ग्रामीण एवं राष्ट्रीय कृत बैंकों से लिया गया कृषि ऋण माफ नहीं हुआ है ।
अतः सरकार घोषणा पत्र में अपने किये वादे को पूर्ण करें तथा दो वर्षों का बोनस शीघ्र दिया जाए ।