पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन की तैयारी, मंगलवार को हो सकता है ऐलान


Image Source : PTI
पटना: कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर नीतीश सरकार 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पूरे सूबे में एकबार फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। लॉकडाउन का ऐलान मंगलवार को किया जा सकता है। फिलहाल बिहार के दर्जन भर जिलों में लॉकडाउन लागू है।
रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट से जांच शुरू
बिहार में रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट से संक्रमितों की जांच विभिन्न जिलों में आज से शुरू हो गयी है। विभिन्न जिलों में 40 हजार से ज्यादा किट पहुंच गये हैं। इस किट से महज आधे घंटे में संक्रमण की जांच हो जाती है। अभी तक बिहार में प्रतिदिन 9 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 73 फीसदी है।
राजेंद्रनगर-कंकड़बाग सब्जी मंडी तीन दिन के लिए बंद
पटना की राजेंद्रनगर एवं कंकड़बाग सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ लगाने, मास्क/सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर डीएम कुमार रवि ने दोनों सब्जी मंडियों को 3 दिनों तक बंद करने का निर्देश दिया।