पुलिस की तत्परता व सक्रियता से बड़ा हादसा टला 10 मिनट में तस्दीक करआरोपी को किया गिरफ्तार,


देशी कट्टा लेकर लहराता हुआ आरोपी गिरफ्तार,पुराना आदतन बदमाश राजकिशोर नरसिंह उर्फ चप्पु हुआ गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही
बिलासपुर। मुखबिर की सूचना पर रात्रि 8 बजे सूचना मिली कि पुराना बस स्टेंड बिलासपुर शुलभ शौचालय के पास चप्पू नरसिंह देशी कट्टा लेकर घूम रहा है, और लोगो को देखकर देशी कट्टा लहरा रहा है सूचना पर होली महोत्सव के दौरान वरिष्ठअधिकारियों के है।
निर्देश प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुराना बस स्टैंड शुलभ शौचालय के पास पहुंचकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की गई विधिवत नियमों का पालन करते हुये आरोपी राजकिशोर नरसिंह ऊर्फ चप्पू की तलाशी ली गई । जिसके कब्जे से एक नग देशी कट्टा लोहे से बना हुआ एवं एक नग जिंदा कारतूस एल्युमुनियम से तैयार किया गया मिला। जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया हैं आरोपी राजकिशोर नरसिंह ऊर्फ चप्पू पिता कौशल नरसिंह उम्र 40 वर्ष साकिन दयालबंद चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 74/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन स्नेहिल साहू के निर्देशन पर होली महोत्सव व्यवस्था हेतु शहर में समुचित बल अपराध रोक थाम हेतु किया गया था जिसके तारतम्य में गंभीर अपराध घटित होने की संभावना पर सभी चौक चौराहों पर बल तैनात किया गया था। तत्परता एवं सक्रियता से बडा हादसा होने से रोका जा सका । 10 मिनट के अंदर त्वरित कार्यवाही करते हुये गंभीर अपराध की रोक थाम की गई। तत्काल निर्देश प्राप्त कर आदतन अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही की गई तारबाहर के थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, प्रधान आरक्षक 181 गजेन्द्र शर्मा, 278 भरत राठौर, आरक्षक 771 प्रमोद कसेर, 718 दीपक उपाध्याय, 288 विजय पाण्डेय, 1318 बोधूराम कुम्हार का विशेष योगदान रहा।