पंडरिया: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महामाया संस्कृति यूथ फाउंडेशन पंडरिया सुमित तिवारी एंड ग्रुप द्वारा एक शाम देश के नाम, विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,

पंडरिया नगर में हुआ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
पंडरिया–26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महामाया संस्कृति यूथ फाउंडेशन पंडरिया सुमित तिवारी एंड ग्रुप द्वारा एक शाम देश के नाम, विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मीर अली मीर जी,अनूप श्रीवास्तव, कौशल साहू, देवेंद्र परिहार, आशीष राज सिंघानिया, अभिषेक पाण्डेय, मनोज शुक्ला,प्रेमिश शर्मा,वर्षा गुप्ता जैसे छत्तीसगढ़ के कवियों ने कविताओ के माध्यम से गड़तंत्र दिवस को यादगार बनाया,इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पुलिस विभाग से dsp nk बेताल सर,dsp अजित ओगरे जी,dsp पनिक राम कुजूर जी,डॉ बी एल राज जी,थाना प्रभारी पंडरिया के के वासनिक, मुकेश सोम,मुकेश यादव, थाना प्रभारी कुंडा कपिल देव चंद्रा,डॉ पाठक सर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
महामाया संस्कृति यूथ फाउंडेशन सुमीत तिवारी एंड ग्रुप के साथीयो ने पुलिस विभाग से आए अतिथियों और कवियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण समिति,महामाया सेवा समिति,बेजुबाँ सेवा समिति के सदस्यों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के युवा टीम तेज प्रकाश तिवारी,मृगेंद्र,
प्रभात,राजा,शुभेन्द्र,सिद्धार्थ,राज,गगन,सौरभ,आकाश,अमन,निखिल,पप्पू,अजय, अपेन्द्र, अमित,,किशन,सिद्धार्थ,शानू,दुर्गेश, आनंद,आशीष,राहुल,आकाश,आदर्श,महेंद्र,बंटी, प्रेम,राजेश,मयंक, व सहयोगी उपस्थित रहे।