पंडरिया: मोहतरा खुर्द में आयोजित अखिल भारतीय श्रीरामचरितमानस एवं नवधा रामायण में सम्मिलित हुए, पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिशेषर पटेल

पंडरिया: मोहतरा खुर्द में आयोजित अखिल भारतीय श्रीरामचरितमानस एवं नवधा रामायण में सम्मिलित हुए, पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिशेषर पटेल
2 फरवरी से आयोजित अखिल भारतीय श्रीरामचरित्र मानस के छठे दिवस पर ख्यातिप्राप्त कथाकारों को सुनने के लिए पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रहे ,एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता श्री बिशेषर पटेल जी 8 फरवरी को श्रीकथा का श्रवण लाभ लेने पहुंचे ,संध्या आरती में सम्मिलित श्री पटेल जी ने ग्राम के 11 बाल कलाकारों टोली द्वारा प्रस्तुत आरती गायन एवं वादन को को सुनकर अत्यंत प्रसंता व्यक्त किया | पटेल जी गांव के संदर्भ में व्याख्या करते हुए कहते हैं कि इस छोटे से गांव मोहतरा खुर्द में वर्षों से अनवरत ऐसा भव्य आयोजन होना कोई सामान्य कार्य नहीं है | आज जिस सनातन संस्कृति को लेकर हम जनमानस एवं संपूर्ण समाज के अच्छे विचार के अंकुरण की कल्पना रखें है, यही धर्मपरायण मार्ग ही ,वहा तक पहुंचने में सहायक होते हैं| इस अवसर पर राममंदिर निर्माण समिति के खंड संयोजक रघुनाथ गुप्ता उत्तर यादव नंदकिशोर यादव, आयोजक समिति के होरीलाल साहू रामावतार साहू ,शिवसहाय उपस्थित थे।
धन्यवाद!