पंडरिया: बेजुबाँ सेवा समिति को वनांचल कुई-कुकदुर में मिला सम्मान रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रथम वर्ष का आयोजन कवर्धा जिला के कुई में किया गया था।

बेजुबाँ सेवा समिति को वनांचल कुई-कुकदुर में मिला सम्मान रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रथम वर्ष का आयोजन कवर्धा जिला के कुई में किया गया था।
रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रथम वर्ष का आयोजन कवर्धा जिला के कुई में किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर बस्तर से भी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका फाइनल मैच कल खेला गया जिसमें कवर्धा कुई के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें कवर्धा विजयी रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवर्धा पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा व विधुत विभाग के je सर,वन विभाग रुद्र कुमार सर के साथ पंडरिया से वासनिक व कुई थाना प्रभारी सुनीता यादव उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बेजुबाँ सेवा समिति के प्रमुख सुमीत तिवारी को भी विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था।
इनके कार्यो की सभी अतिथियों व खिलाड़ियों ने तारीफ किया,बैडमिंटन आयोजक समिति द्वारा प्रभावित होकर विशेष अतिथि सम्मान, प्रतीक चिन्ह व सहयोग राशि समिति के सदस्यों को सम्मान स्वरूप भेंट की गई, समिति के के प्रमुख अंग डा शुभेन्द्र राजपूत, तेजप्रकाश,मृगेंद्र राजपूत,राज,मयंक, अमित हलवाई,आनंद,दिलीप,रितेश सिंह,प्राभात तिवारी,राजा,सभी उपस्थित रहे।