पंडरिया नगर से प्रथम भेंट आरएसएस के सह खंडकार्यवाह रघुनंदन गुप्ता जी ने 11000/-₹ की राशि देकर धनसंग्रह टोली को अपने जन्मदिवस पर भेंट किये।श्री राममंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान


पंडरिया:श्री राममंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान का आज पंडरिया नगर से प्रथम भेंट आरएसएस के सह खंडकार्यवाह रघुनंदन गुप्ता जी ने 11000/-₹ की राशि देकर धनसंग्रह टोली को अपने जन्मदिवस पर भेंट किये। आज नगर में पंडरिया खण्ड के समस्त मण्डल केंद्र के डिपॉजिटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जहां संग्रहित राशि को 48 घंटे के भीतर मोबाईल सेवा के माध्यम से कैसे पारदर्शिता पूर्वक दानदाताओं की भेंट निधि श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के खाते में जमा किया जा सके/ जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ एक कदम का पौधा रोपण के साथ नगर के बेजुबाँ सेवा समिति को भी आर्थिक सहयोग किये।इस अवसर पर सन्तोष जैन, रामनाथ राजपूत, सहदेवराम साहू, धर्मराज वर्मा, सितलेश साहू, बलदेव साहू, राजेश चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।


