पंडरिया : ग्राम पंचायत सोमनापुर पुराना में आयोजित मुरीत बाबा मेला कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह जी और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी


पंडरिया : पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत सोमनापुर पुराना (मोतेसरा) में आयोजित मुरीत बाबा मेला कार्यक्रम में शामिल हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह जी व जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी साथ मे बड़े भैया आनंद सिंह जी जनसेवक क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती कुंज बाई खांडे जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे रवि चंद्रवंशी शिव गायकवाड देवेंद्र गुप्ता सुरेन्द्र छाबड़ा बसंत बैस राजकुमार पार्षद राजवीर संतोष कुआंमालगी सरपंच भानुमति साहू अमलीमालगी सरपंच रामकुमार नेताम सैहामालगी सरपंच कुंटी ध्रुव भटरूसे सरपंच रामप्रसाद कुर्रे सोमनापुर सरपंच लैनदास अनंत व गांव के वरिष्ठ नागरिक व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।माननीय धर्मजीत सिंह जी के द्वारा मुरीत बाबा समिति को नगद दस हजार दिया गया