ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकुदुर: कुशियारी ग्राम पंचायत महीडबरा के 15 साल की बच्ची खेत के पास फांसी में झुलते मिली।

15 साल की बच्ची ने लगाया फांसी।

पंडरिया: ग्राम कुशियारी ग्राम पंचायत महीडबरा के 15 साल की बच्ची खेत के पास फांसी में झुलते मिली जिसे ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचना दी। लड़की का नाम सनत्री है उनके पिता का नाम सुखराम है जो बैगा समाज से है। कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है कारण अज्ञात है।