ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर

पंचायत पदाधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया

@apnews कवर्धा:पंचायत पदाधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया

जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जनपद पंचायत के सदस्य हुए शामिल

कवर्धा, 07 दिसम्बर 2020। पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आधारभूत अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज ऑनलाइन विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। जिसमें जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भटट, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य सदस्य प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी अनुसार 08-10 दिसम्बर तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ठाकुर प्यारेलाल, राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा रायपुर के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियो को 73वां संविधान सशोधन एवं पंचायती राज व्यवस्था के प्रमुख धाराओं के साथ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के बैठकों तथा काम-काज के संचालन के प्रक्रिया के बारे में जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ सदस्यों तथा सरपंचों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र विकास, 15 वें वित्त एवं ग्राम पंचायत विकास प्लान (जीपीडीपी), आंतरिक विघुतीकरण योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, नरवा गरवा घुरवा एवं बाडी विकास में पंचायतों की भूमिका, ग्राम गौठान प्रबंधन समिति से संबंधित जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पोषण अभियान के साथ स्वास्थ्य विभाग, जलवायु परिर्वतन, पर्यावरण संरक्षण एवं सूचना का अधिकार के विषय में प्रशिक्षित किया जायेगा।
उदघाटन सात्र के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री टी.एस.सिंह द्वारा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया गया तथा राज्य के सभी प्रतिभागीयों को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत स्तर में शासन के कार्य में निर्वाचित जनप्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सभी को मिल कर कार्य करना है जिसके लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अधिकार एवं कर्तव्य का बोध होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना के दौरान बेहतर प्रबंधन करने का श्रेय स्थानिय पंचायत पदाधिकरियों को जाता है। कॉरेन्टाइन सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं हो, मजदूरो को समय पर रोजगार दिलाना, राशन कार्ड जारी करना जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्य में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बहुत बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि पहली बार पंचायत चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी के लिए यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिससे की ग्राम पंचायत स्तर पर सभी की सकारात्मक भागीदारी हो सके।
प्रशिक्षण के संबंध में उपसंचालक पंचायत श्री एम.के.साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा विडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा प्रदेशव्यापी तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में जिला एवं जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण प्रशिक्षण में सम्मिलित हो रहे है। उदघाटन के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भटट, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, सदस्य श्री रामकुमार भटट, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्रीमती सुमीर बाई पुसाम, श्री रामकृष्ण साहू एवं श्रीमती रामकली धु्रर्वे के साथ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page