BIG NewsINDIATrending News

नोएडा: 1500 टीमें घर-घर जाकर करेंगी स्क्रीनिंग, कोरोना के 116 नए मामले

1,500 Teams for Door-to-door Covid-19 Screening in Noida 
Image Source : PTI

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए। अब तक 1,526 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया, “जिले में आज 3638 जांच हुई, जिनमें से 10 ट्र नेट, 1591 आरटीपीसीआर और 2037 एंटीजन टेस्ट हुए, एंटीजन द्वारा की गई जांच में 54 संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं आज कोरोना जांच को बढ़ाने के लिए जिले भर मे चलाए जा रहे 10 दिवसीय सघन सर्विलांस अभियान का शुभारंभ हरौला सेक्टर-5 में जनपद के नोडल अधिकारी एवं सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।”

यह अभियान 2 से 12 जुलाई तक चलेगा, जिसके लिए 1500 टीमें गठित की गई हैं और प्रतिदिन 40 टीमों द्वारा कोरोना की 4000 जांच होगी। प्रत्येक टीम में चिकित्सक, नर्स और लैब टेक्नीशियन को रखा गया है। प्रत्येक दिन 3000 रियल टाइम पीसीआर टेस्ट और 1000 एंटीजन जांच होगी। जांच की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण सभी टीमों को दिया गया है।

डॉ. ओहरी ने बताया, “बिसरख, दादरी, भंगेल, बादलपुर, जेवर व दनकौर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में जांच की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस अभियान में 300 से अधिक कंटेनमेंट जोन में भी सघन स्क्रीनिंग व जांच होगी।”

जिलाधिकारी सुहास ने हरौला सेक्टर-5 का भ्रमण कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा जनसामान्य को सोशल डिस्टेंसिंग, फेसकवर/मास्क पहनने व बार-बार हाथों को साबुन से अच्छे से धुलने व सैनेटाइज करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page