नवमी ग्यारहवीं कक्षा का रिजल्ट बेहद खराब,NSUI ने की पुनः मूल्यांकन की मांग


नवमी ग्यारहवीं कक्षा का रिजल्ट बेहद खराब,NSUI ने की पुनः मूल्यांकन की मांग
कबीरधाम जिले में कक्षा नवमी एवं ग्यारवी में अधिकांश जगहों के विद्यालय में रिजल्ट बेहद खराब आया है कई जगह 30%तो कई जगह 40% से भी कम रहा है जिले के सभी क्षेत्रो से लगातार छात्रो के द्वारा शिकायते आ रही थी जिसपर आज NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने NSUI टीम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यलय पहुचकर सहायक संचालक को उक्त समस्या से अवगत कराया जिसपर सहायक संचालक के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यो को जल्द से जल्द छात्रो के लिए पुनःमूल्यांकन का विकल्प रखने हेतु निर्देश देने की बात कही।
शिकायत करने युवा कांग्रेस नेता राहुल सिन्हा,देवव्रत चन्द्रवंशी,जीवन चन्द्रवंशी,विकाश चन्द्रवंशी एवं स्कूली छात्र मौजूद रहे।