नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने इंजीनियरों व ठेकेदारों की लगाई क्लासअप्रारंभ व छूटे कार्यो के लिये इंजीनियरों को लगाई फटकार


नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने इंजीनियरों व ठेकेदारों की लगाई क्लास
अप्रारंभ व छूटे कार्यो के लिये इंजीनियरों को लगाई फटकार
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा आज नगर पालिका सब इंजीनियरों के साथ ठेेकेदारों की क्लास ली। उन्होनें बैठक में इंजीनियरों को दो टूक में कहा कि कार्याे में कोताही, लापरवाही बर्दास्त नही होगी, छूटे व अप्रारंभ कार्यो के लिए नपाध्यक्ष ने बैठक में जमकर फटकार लगाई।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज निर्माण कार्यो को लेकर निकाय के इंजीनियरों व ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें सभी वार्डो के प्रभार क्षेत्र इंजीनियरों से वार्डो के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगा। रिपोर्ट संतुष्टि जनक नही होने के कारण फटकार लगाते हुए कार्यो में गति लाने व छूटे कार्यो पूर्ण कराने व अप्रारंभ कार्यो को प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे है उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए ब्लैक लिस्टेड किये जाने की कार्यवाही शुरू करें।
ठेकेदार होगें ब्लैक लिस्टेड
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा कड़े शब्दों में कहा कि जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे उन्हें कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु विधिवत अंतिम सूचना प्रेषित करें व समय-सीमा में कार्य नही करने वाले ठेकेदारों की देयक राशि से नियमानुसार कटौती की जावे। जिन ठेकेदारों को कार्यो को लिए कार्य आदेश दिया गया है बार-बार बोले जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नही कर रहे ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करें।
सभी वार्डो में हो रहे कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सभी वार्डो में लघुमूलक अंतर्गत सीसी रोड, नाली निर्माण व अन्य कार्य कराये जा रहे है मूलभूत लघुमूलक कार्यो को प्राथमिकता से कराया जा रहा है जल्द ही वार्डो में नये कार्य भी प्रारंभ किये जायेगें। उन्होनें कहा कि जल आवर्धन संबंधी पाईप लाईन बिछाने व टंकी से पानी सप्लाई का कार्य सहित अन्य जल आवर्धन योजना से जुडे महत्तवपूर्ण कार्यो को अविलंब पूर्ण कराये। समय सीमा का विशेष ध्यान रखे, समय-सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की बात कही।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, जेठूदास मानिकपुरी, प्रहलाद पाली, चंद्रिका ठाकुर, ठेकेदार वनीत सिंह, आशीष दुबे उपस्थित थे।