नगर पंचायत गंडई पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी से पार्षद पद के तीन प्रत्याशी मैदान में


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

नगर पंचायत गंडई चुनाव में आम आदमी पार्टी से पार्षद पद के तीन प्रत्याशी मैदान में

नगर पंचायत गंडई पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से बिना अध्यक्ष पद के तीन पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं, जो जनता से आशीर्वाद लेते हुए अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

वार्ड नंबर 2 से शिवेंद्र कुमार नामदेव, वार्ड नंबर 7 से पवन कुमार ठाकुर, और वार्ड नंबर 15 से रवि कुर्रे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं, ये सभी जनता के बीच लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, और बदलाव लाने का संदेश दे रहे हैं।
जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, मनोज गुप्ता, जीतेन्द्र सोनी, राजेश्वरी वर्मा, एस. एन. नायडू, अजीत मोहबिया, पिंटू शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे,उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर अपनी नीतियों को साझा कर अपनी बात रख रहे हैं।
पार्टी उम्मीदवारों का कहना है, कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है,और लोग इस बार नगर पंचायत में नई सोच और ईमानदार नेतृत्व को मौका देना चाहते हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का दावा है, कि यह चुनाव जनता की समस्याओं को हल करने और नगर पंचायत में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा इसी विश्वास के साथ प्रत्याशियों अपने वार्ड क्षेत्र में उपस्थित होकर जनता से आशीर्वाद लेते हुए प्रचार कर रहे हैं।