धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन तथा जीरोशार्टेजभुगतान नहीं: वैभव शर्मा जिला अध्यक्ष


कवर्धा। संदर्भित पत्र के माध्यम से जिले के समिति / धान उपार्जन केन्द्र में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों के 9 माह (अगस्त 2020 से अप्रैल 2021 तक) का पारिश्रमक/ मानदेय 15000.00 रू. मासिक मान से सहकारी समितियों के सभा सेविंग खाते में जमा किया गया है तथा धान खरीदी में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को जीरो शार्टेज के पैसा आज दिनांक तक अप्राप्त है।
किंतु आज पर्यन्त तक कम्प्यूटर ऑपरेटरों को वेतन (15000रु.) तथा जीरो शार्टेज का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे कम्प्यूटर ऑपरेटरों परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। यदि समय मे कम्प्यूटर ऑपरेटरों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिलता है तो समितियों के महत्वपूर्ण कार्य जैसे ऑनलाइन ऋण वितरण आनलाइन खाद वितरण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ब्याज अनुदान इत्यादि कार्य प्रभावित होगी।
ऑपरेटरों को 9 माह का वेतन 13776रु प्राप्त हुआ जो जो कि पुराना वेतनमान है अन्तर की राशि शीघ्र दिलाते हुये वर्तमान वेतन को 15000 वेतनमान के आधार भुगतान किया किया जाय तथा जीरो शार्टेज के पैसा का दिलाया जाय।
कुछ समितियो में 9 से 12 माह तक के वेतन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अप्राप्त है. जबकि शासन वेतन की राशि पूर्व में ही समिति के सेविंग खाते समायोजन किया जा चूका है तथा उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है।
यदि उक्त वेतनमान का भुगतान नहीं किया जाता है तो शासन का महत्वपूर्ण कार्य फसल बीमा, गोधन न्याय योजना आनलाईन ब्याज अनुदान माड्युल जैसे अनेक कार्य प्रभावित होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी, निवेदन है कि कार्यरत ऑपरेटरों के लंबे समय से लंबित वेतन को बैंक खाते में जमा करवाने तथा जीरो शार्टेज की राशि दिलाने की कृपा करें।