दिल्ली में मिले कोरोना के 1211 नए मरीज, एक्टिव केस- 16,031


Image Source : PTI
नई दिल्ली. रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1211 नए मरीज मिले, 1860 लोग ठीक हुए जबकि 31 लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों के सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 1 लाख 22 हजार 793 हो गए हैं। कुल मामलों में से 1 लाख 3 हजार 134 लोग कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि राजधानी में ये वायरस 3628 लोगों की मौत ले चुका है।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 11,883 बेड खाली है, जबकि कोविड केयर सेंटर्स में 7204 और कोविड हेल्थ सेंटर में 395 बेड अभी खाली हैं। इस वक्त दिल्ली में 8819 कोरोना मरीज होम आईसोलेशन में हैं। दिल्ली शहर में फिलहाल 685 containment zones हैं।
1211 new #COVID19 positive cases, 1860 recovered/discharged/migrated & 31 deaths reported in Delhi today. The total number of positive cases now rises to 1,22,793 including 1,03,134 recovered/discharged/migrated and 3,628 deaths: Government of Delhi pic.twitter.com/dluhh9wtqK
— ANI (@ANI) July 19, 2020