दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 1349 नए केस, कुल मामले 1.25 लाख के पार


Image Source : PTI
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में 53 दिन बाद 1000 से कम केस आए थे, जिस वजह से उम्मीद जगी थी कि दिल्ली में अब स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है, लेकिन आज फिर मामले बढ़े है, जिससे फिलहाल स्थिति उस तरह नियंत्रण में नहीं लगती जैसी प्रतीत हो रही है। मंगलवार को दिल्ली शहर में कोरोना के 1349 नए मरीज मिले।
नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 96 हो गई है। इन मामलों में से 1 लाख 6 हजार 118 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक 3690 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को दिल्ली शहर में 1200 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली शहर के कोविड अस्पतालों में अभी कोरोना मरीजों के लिए 11,958 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटरों की करें तो यहां 7318 जबकि कोविड हेल्थ सेंटर में 394 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इस वक्त दिल्ली में 8126 लोग होम आईसोलेशन में हैं।
1349 #COVID19 positive cases, 1200 recovered/discharged/migrated and 27 deaths reported in Delhi in the last 24 hours. The total number of positive cases in the national capital rises to 1,25,096 including 1,06,118 recovered/discharged/migrated & 3690 deaths: Government of Delhi pic.twitter.com/AxILclkgYU
— ANI (@ANI) July 21, 2020