दिल्ली: ट्रैफिक व्यवस्था देखते हुए ACP ट्रैफिक की हादसे में मृत्यु


Image Source : FACEBOOK
नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के दौरान हादसे का शिकार हुए एसीपी ट्रैफिक संकेत कौशिक की मौत हो गई है। एसीपी ट्रैफिक संकेत कौशिल रजोकरी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक संभालने के दौरान एक सड़क दुर्घटना में हादसे का शिकार हो गए थे। उन्हें एम्स ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।
हालांकि कोरोना की वजह से वाहनों की आवाजाही उतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी बरसात की वजह से हो रहे भारी जलभराव की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है और उसी को ठीक करने के लिए एसीपी ट्रैफिक ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था, लेकिन हादसे की वजह से उनकी मृ्त्यु हो गई।
बता दें कि, कोरोना संकट और बारिश के बीच दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस को यातायात संभालने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कई जगह जलभराव के कारण लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।