Chhattisgarhखास-खबर
दम्पत्ति को राजी नमा करा कर आशिर्वाद के साथ फिर से नये जीवन मे प्रवेश करने का बहुमूल्य योगदान किया गया


भिलाई। सेक्टर 6 भिलाई महिला थाने मे दिनाकं 27 दिन बुधवार को काऊसंलीग मे महिला पुलिस के सहयोग से समाजसेवी सरिता सिहं ठाकुर,अधिवक्ता सगीतां सिहं,डा. विभा सिहं, श्रीमती ज्योति शर्मा के द्वारा परिवारीक तनाव के वजह से अलग रह रहे इन दम्पत्ति को राजी नमा करा कर आशिर्वाद के साथ फिर से नये जीवन मे प्रवेश करने का बहुमूल्य योगदान किया गया ।

