जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला-‘ 2005 से 2009 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से कितने पैसे मिले?


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली: चीनी दूतावास के जरिये राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले डोनेशन के आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस से और खासतौर से राजीव गांधी फाउंडेशन से जुड़े लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि निजी ट्रस्ट में विदेश में पैसा लेना गलत है, ये पैसा क्यों लिया गया?
नड्डा ने कहा कि चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 2004 में 1.1 अरब डॉलर का था जो बढ़कर 2013-14 में 36.2 अरब डॉलर हो गया, क्या इसके एवज में कांग्रेस को लाभ मिला? उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि 2005 से 2009 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से कितने पैसे मिले? इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के बीच क्या संबंध है?
नड्डा ने कहा कि चीन और कोरोना वायरस संकट की आड़ में सोनिया गांधी को उन सवालों से नहीं बचना चाहिए जो देश जानना चाहता है
It’s a sacrifice of national interest to accept money from foreign powers in personal trust. The country wants to know what transpired between the Rajiv Gandhi Foundation and the Chinese government?: BJP Chief JP Nadda https://t.co/o9UC5zpBYm
— ANI (@ANI) June 27, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से मिले डोनेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कांग्रेस एवम गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला था।