जिले की विभिन्न महिला समहू राखी विक्रय कर हो रही आर्थिक रूप से लाभान्वित जैविक सामग्रियों से बनी राखियां लोगो को कर रही आकृषित ।

जैविक सामग्रियों से बनी राखियां लोगो को कर रही आकृषित

जिले की विभिन्न महिला समहू राखी विक्रय कर हो रही आर्थिक रूप से लाभान्वित

कवर्धा, 16 अगस्त 2021। कबीरधाम जिले के महिला स्व सहायता समूह द्वारा रंग बिरंगी खूबसूरत व सुंदर राखियां तैयार कर विभिन्न स्थानों से विक्रय किया जा रहा है। जनपद पंचायत बोड़ला कार्यलय प्रांगण, जनपद पंचायत पंडरिया कार्यलय प्रांगण, जनपद पंचायत कवर्धा कार्यलय प्रांगण, कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय, सुमित बाजार कवर्धा एवं ग्राम सिलहाटी में समूह द्वारा राखी विक्रय का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस से महिला समूह द्वारा बनाए गए राखी को आम जनों को विक्रय के लिए दुकान प्रारंभ किया गया है।
ज्ञात हो कि गत वर्ष भी जिले की महिला समूह द्वारा बनाई गई राखियों को अच्छा प्रतिसाद मिला था और लोगों ने राखियों की खूब तारीफ की थी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना में कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूह द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। धान की बालिया, गेहूं के दाने, अरहर बीच, चावल के दाने, कोदो के दाने, खीरा-रखिया के बीज एवं अन्य खाद्य वस्तुओं के पदार्थों से जैविक राखियां महिला समूह द्वारा बनाई गई है जो कि दिखने में बहुत आकर्षक है साथ ही पर्यावरण के अनुकूल भी।इसके साथ मनकी, मोती के दाने जैसे चीजों से भी राखी बनाय गया है। राखी की बिक्री से महिला समूह को अभी तक लगभग 5 हजार रुपए से अधिक की आमदनी हो चुकी है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि महिला समूह द्वारा विभिन्न स्थानों में राखिया विक्रय के लिए दुकान लगाया गया है। समूह के सदस्य मिलकर राखीयो का निर्माण कर उसकी पैकेजिंग करते हुए विक्रय के लिए बाजार में दुकान लगाई है। इस कार्य से महिलाओं को अच्छा आर्थिक लाभ हो रहा है तथा उन्हें मौसमी गतिविधियों के अनुरूप विभिन्न उत्पादन तैयार कर बाजार में बेचने का अनुभव मिल रहा है । उन्होंने बताया कि जिले के शासकीय कार्यालयों के अतिरिक्त नवीन बाजार, सुमित बाजार एवं भोरमदेव मंदिर प्रांगण में भी महिला समूह दुकान लगा रही है जिसमें प्रतिदिन बिक्री हो रही है।
