ChhattisgarhKabirdham
जिला हॉस्पिटल कवर्धा में ईलाज ठीक से नहीं किया गया सालिक राम


पीड़ित परिवार सालिक राम
कवर्धा, चिल्फी घाटी। ग्राम माचापानी निवासी सालिक राम उम्र 25 वर्ष पिता टिका राम जिला हॉस्पिटल हाथ की बिमारी का ईलाज कराने गया था जिसका तीन चार दिन हॉस्पिटल में रहा लेकिन इसका ईलाज ठीक से नहीं किया गया उस उक्त बैगा हताश होकर घर वापस आ गया।