World
जापान के राजदूत का ट्रिक देखकर हैरान रह जाएंगे आप, देखिए ताश के पत्तों से कैसे बुझाई मोमबत्ती

भारत में जापान के राजदूत सातोषी सुजुकी (Satoshi Suzuki) की कार्ड थ्रोइंग ट्रिक देखकर हैरान रह जाएंगे। एंबेसी ऑफ जापान इन इंडिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह सुजुकी ताश के पत्तों से मोमबत्ती बुझा रहे हैं।