जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत कारीमाटी में सी. सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने अपने निर्वाचित क्षेत्र ग्राम पंचायत कारीमाटी में सी. सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

कवर्धा :- जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीमाटी में जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने किया नट मोहल्ला में सी. सी .रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन।
मुहल्ले में सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में दिक्कतें आती थी।अब सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी।मोहल्ले वासी जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी के कार्यों की सराहना कर रहे है।
जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मै हर संभव प्रयास करने और आप सभी की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा।
श्री चंद्रवंशी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में पानी, सड़क के साथ ही विभिन्न मांगों को प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा था और आज भी विकास कार्य लगातार होते रहेंगे।
भूमिपूजन समारोह में मुख्य रूप से अमित चंद्रवंशी जनपद सदस्य ,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ,रामचंद्र चंद्रवंशी, सरपंच दिनेश धुर्वे, सचिव रावेन्द्र कश्यप, उपसरपंच जयराम यादव ,पंच गण सत्रोहन चंद्रवंशी ,शंकर यादव ,राजेंद्र चंद्रवंशी, प्रभु चंद्रवंशी, रमेश जी ,चंद्रिका चंद्रवंशी ,ओमकार चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
