ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी जी पंडरिया(कवर्धा) छेत्र के अनेको कार्यक्रम में शामिल हुए


कवर्धा। जैतपुरी में अस्वनी यदु के निवास स्थान पर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा/परिचर्चा ग्राम अतरिया दामापुर के शोकाकुल परिवार के यहाँ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही श्री मदभागवत कथा में शामिल हुए ग्राम दामापुर के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात,ग्राम पंचायत भवन दामापुर
ग्राम खैलटुकरी में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रभु श्री राम के कथा सुनते हुए प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिए ग्राम भगतपुर में राजीव चंद्रवंशी के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए
उक्त सभी कार्यक्रम में कवर्धा जिले के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सभी कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

