ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का दुर्ग संभाग स्तरिय बैठक हुवा सम्पन्न सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया जनता कांग्रेस में प्रवेश

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का दुर्ग संभाग स्तरिय बैठक हुवा सम्पन्न सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया जनता कांग्रेस में प्रवेश

संगठन को मजबूत कर नगरी निकाय चुनाव जीतने के लिये कार्यकर्ताओ द्वारा पांच प्रस्ताव पारित जीत का लिया गया संकल्प

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की संभाग स्तरीय प्रकोष्ठों की बैठक भिलाई में आहूत की गई, जिसमें दुर्ग संभाग के सभी जिलों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में भिलाई पहुंचे।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी के निधन के बाद दुर्ग संभाग में यह पहली विधिवत बैठक थी जिसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के तीन प्रकोष्ठों के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनामिका पाल (बसना) अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ( रायपुर ) तथा अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी(कवर्धा) से भिलाई पहुंचे।

संभाग स्तरीय बैठक की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज गीत अरपा पैरी के धार… से हुई उसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे और अजीत जोगी अमर रहे अजीत जोगी अमर रहे के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंजने लगा ।
बैठक में सबसे पहले डॉ अनामिका पाल प्रदीप साहू रवि चंद्रवंशी का जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया गया साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मन्नूलाल परगनिया, फिरोज खान, अनुपमा गोस्वामी, जीवन लाल सोनवानी, प्रकाश जोशी पार्षद, शीत करण महिरवार, डॉ साहू, राजनांदगांव ग्रामीण के जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, राजनांदगांव शहर के जिला अध्यक्ष समसुल आलम, दुर्ग लोकसभा युवा के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, केशव साहू, अश्वनी यदु, युवराज वैष्णव पार्षद, जोगेंदर चौधरी, ईश्वर उपाध्याय, जहीर खान, चंदू चंदेल सभी का स्वागत किया गया। फिर संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय के द्वारा संगठनात्मक चर्चा के लिए तीन विषय लाए गए। संगठन के विस्तार, आगामी समय में जिले में चार नगरी निकायों में चुनाव, जन समस्या को लेकर आंदोलन की रूपरेखा। सबसे पहले विनोद गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन के क्रियाकलाप पर रोशनी डाली।फिरोज खान ने कहा कि अजीत जोगी अब हमारे बीच नहीं रहे परंतु उनके विचार छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति तक काम करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हम लोगों को संघर्ष के रास्ते पर चलते रहने के लिए हमेशा ही उद्वेलीत करती रहेगी। मन्नूलाल परगनिया ने कहा की अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह पार्टी बनाई जो हमेशा ही छत्तीसगढ़ प्रथम के सिद्धांत पर काम करती रहेगी वापस एकजुट होकर नई ऊर्जा के साथ युवा, महिला, छात्र मिलकर काम करें। अनुपमा गोस्वामी ने रिसाली क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे उठाए, संगठन में लगातार महिलाओं को जोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, अब अपने वादे से मुकर रही है। जल्द ही रिसाली क्षेत्र और दुर्ग ग्रामीण में शराबबंदी को लेकर वृहद आंदोलन किया जाएगा। पार्षद प्रकाश जोशी ने विपरीत परिस्थिति में संघर्ष करने की सीख अजीत जोगी से लेने की बात कही। जनता कांग्रेस के जिला महामंत्री जोगेंद्र चौधरी ने कहा कि अजीत जोगी ने अपने कार्यकाल में निशुल्क पट्टा बाटा, वहीं भूपेश सरकार पैसे लेकर पट्टा बांटने का काम कर रही है। कांग्रेश सरकार ने बिजली बिल माफ करने का वादा किया था, इसमें भी छत्तीसगढ़ के नागरिकों से मतदाताओं से धोखा किया गया।

छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने जल्द ही हर जिले में कॉलेज स्तर पर सदस्यता अभियान की बात कही उन्होंने कहा सरकार छात्रों से किए गए वादे भूल चुकी है, और केवल शराब घर तक और कॉलेज के दरवाजे तक पहुंचाने का काम कर रही है सरकार ने जो वादा छात्रों और युवाओं के साथ किया उसमें सरकार पहले ही दिन से धोखा दे रही है संगठन को मजबूत करने के लिए हर जिले में चलाए जा रहे छात्रों के सदस्यता अभियान में और तेजी लाने की बात कही।

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनामिका पाल ने सरकार को सभी क्षेत्रों में झूठ बोलने वाली सरकार बताया उन्होंने कहा लगातार प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन में हत्याएं हो जाती है बलात्कार हो रहे हैं महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ की बेटियां बाहर के प्रदेशों में ले जाकर बेची जा रहे हैं और यह सब सरकार के नाक के नीचे हो रहा है और सरकार जो निरंकुश हो चुकी है वह अपराधों में अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है। ऐसी सरकार को बदलने के लिए प्रदेश के हर ब्लाक में महिलाओं को जोड़ने का काम जारी है। प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं की है और आधी आबादी से कांग्रेस की सरकार और भूपेश बघेल ने झूठा वादा किया है । जब सरकार में बैठे उनके महिला आयोग के अध्यक्ष के द्वारा यह कथन कहा जाना की महिलाएं रेप के लिए उकसाती हैं, इससे घिनौना वक्तव्य नहीं हो सकता यह छत्तीसगढ़ की बेटियों का अपमान है जो कांग्रेस की सरकार ने किया है। महिला अध्यक्ष ने बैठक में एक दिवसीय कार्यशाला लगाने का सुझाव दिया जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा के सरकार ने चुनाव के समय कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही बेरोजगार युवाओं को 25 सो रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, प्रदेश के 22 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे, मैं लगातार प्रदेश के कोने-कोने में घूम कर युवाओं से यह पूछ रहा हूं कि क्या रोजगार मिला, क्या 2500 रुपए आप को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हुआ मुझे केवल एक ही जवाब मिलता है नहीं नहीं और सिर्फ नहीं। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने सरकार को चेताया कि सरकार अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है क्या युवाओं से किए गए वादे बेरोजगारी भत्ते एरियर्स के रूप में एक साथ देगी और अगर ऐसा नहीं कर सके तो यह माना जाा जाएगा कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र बेरोजगारोंं को यह ठगने वाली सरकार है हमारे नेता ने इसीलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को ठगेश कहा है। मैं लगातार समाचार सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से पढ़ता रहा हूं यह देखता रहा हूं कि भिलाई जैसे मिनी भारत में पिछले 2 वर्षों से अपराध चरम पर है छात्रों और युवाओं को रोजगार से विमुख कर शराब के नशे में चूर कर दिया गया जिससे लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और यही हाल पूरे छत्तीसगढ़ का है । पढ़ा-लिखा छात्र युवा नौकरी की आस में कांग्रेस के द्वारा किए गए वादे पर ठगा सा महसूस कर रहा है जल्द ही विधानसभा को घेरकर भूपेश सरकार को उनके वादे की याद दिलाएंगे।

भिलाई जिला अध्यक्ष जहीर खान ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की साथ ही नगरीय निकायों में रिसाली के 40 वार्डों में, भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में तथा जामुल नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में प्रत्याशी हल चलाता किसान छाप पर उतारने की बात कही, जहीर खान ने कहा कि सरकार मरवाही में षड्यंत्र कर अजीत जोगी के नाम और अजीत जोगी की पार्टी को चुनावों से दूर करती रही और यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ कांग्रेस में बैठे ताकतवर लोग अजीत जोगी का उपयोग उनके लोक सेवक से इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस पार्टी में आदिवासियों और दलितों के हितों के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर पूरे देश में लागू करने के लिए उनका उपयोग करते रहे और साथ ही कांग्रेस के मठाधीश उनके खिलाफ षड्यंत्र भी करते रहे अजीत जोगी कांग्रेस पार्टी के पास कभी भी ना राज्यसभा की टिकट ना मुख्यमंत्री बनने की ललक लेकर गए बल्कि कांग्रेस पार्टी ने अपने फायदे के लिए उनका उपयोग विभिन्न समय कालों में और अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया अजीत जोगी मरते दम तक छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों के लिए संघर्ष करते रहे वह हमेशा छत्तीसगढ़ प्रथम और छत्तीसगढिया प्रथम के सिद्धांत पर काम करते रहे छत्तीसगढ़ में धान और अजीत जोगी का मान छत्तीसगढ़ से कभी नहीं मिटाया जा सकता। अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के रोम रोम में, संस्कृति में, स्वाभिमान में बसे हुए हैं हम सब उन पर किए गए षड्यंत्रों की जांच की मांग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार में आते ही धान का एक-एक दाना खरीदेंगे पर अब बारदाना खरीदने का रोना रो रहे हैं कांग्रेस सरकार में पिछले 2 सालों में मजदूरों पर अत्याचार बढ़े हैं छत्तीसगढ़ की राज्य इकाइयों में दैनिक वेतन भोगियों की दुर्दशा कर दी गई है, उनके न्यूनतम वेतन में भी सरकार ने लूट मचा रखी है आने वाले समय में बिहार के चारा घोटाले की तरह छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर गोबर घोटाला सामने आएगा। सरकारी अमलों पर सरकार ने लगातार नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बना रखा है। लूट मची है लूट। कार्यक्रम का संचालन संभाग के अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय व केशव साहू ने किया।
ईश्वर उपाध्याय ने कहा कि जामुल क्षेत्र में मजदूरों के साथ छल किया जा रहा है। जोगी कांग्रेस लगातार मजदूरों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रही है शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को सरकार के द्वारा कुचलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, हमने जामुल क्षेत्र के 10000 से ऊपर लोगों के द्वारा समस्याओं को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया । आदरणीय मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड हमने प्रेषित किया है और उनसे मांग करते हैं इन गंभीर समस्याओं पर ध्यान देकर उसे तत्काल पूरा करें ना कि इसमें भी छल करें । उपाध्याय ने आगे कहा कि लगातार युवाओं , बेरोजगारों के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं , सरकार के हर तरह के दबाव के बावजूद यह संघर्ष जारी रहेगा, उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी कामकाज में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से 50 गुना अधिक भ्रष्टाचार इस कांग्रेस की सरकार में हो रहा है, किसी भी काम के लिए पैसे की मांग की जाती है, हर क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता जुआ, सट्टा, दारू के आहाते व कबाड़ियों के दुकान संचालित कर रहे हैं। बोली लग रही है सरकारी उचित मूल्य के दुकानों की, ठेके लेने की, सरकारी भ्रष्टाचार चरम पर है हम इसके खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहेंगे। बैठक में दूर दूर से आए लोगों का आभार प्रदर्शन चंदू चंदेल और सादिक रजा ने किया।

बैठक मे कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से आये कई साथियों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का दामन थामा , जिसमें मुख्य रुप से दुर्ग शहर से कोमल कुर्रे, राजू साहू, राजेश्वर बघेल, अजय शर्मा, बलविंदर सिंह, सुमित लालवानी, डूंडेरा से नंदनी मधुकर, राजेश्वरी बघेल, करण यदुवंशी, दुर्ग ग्रामीण से धर्मेंद्र बंजारे के नेतृत्व में कमल अग्रवाल, राकेश सोनवानी, रमेश बैंस, दादू बांधे, अजय चंद्राकर, सिद्धार्थ बघेल ,शुभम बंजारे, भूपेश रात्रे, आशीष मिश्रा सभी शामिल हुए लोगों को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

बैठक में कवर्धा से आए अश्वनी यदु , दुर्ग से ऋषि टंडन, दुर्ग के पार्षद और शहर जिला अध्यक्ष प्रकाश जोशी, जीवन लाल सोनवानी, पाटन के शितकरण महीरवार, भिलाई से चैतराम बंजारे, सोनू नवरंगे, वैशाली नगर से चंदू चंदेल, दुर्ग ग्रामीण से धर्मेंद्र बंजारे, रमाशंकर अजगले, भूपेश रात्रे, राकेश सोनवानी, कोमल कुर्रे, मनोज कुर्रे सभी ने मिलकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरमपुरा और बिलासपुर में हुए सतनामी समाज के आराध्य स्थल और भवनों को तोड़े जाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जिसका सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में सहमति दी और पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार के इस अत्याचार के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभाग की बैठक में मुख्य रूप से केशव साहू, मिर्जा मुकीम बैग, कमल गिरी, आशिक हुसैन, प्रेम साहू, सूरजपाल, संजय गुरुपंच, अक्षय श्रीवास, अनिरुद्ध वर्मा, मयंक बाफना, इलू देवांगन, जागेश्वर साहू, कृष्णा पात्रे, धर्मेंद्र बंजारे, नवीन अग्रवाल, शमसुल आलम, जितेंद्र बंजारे, हेमंत साहू, राजा बंजारे, राज दास पटेल, रंजीत वर्मा, जितेंद्र चंद्रवंशी, अमर गोस्वामी, मुकेश चंद्राकर , राहुल चंद्रवंशी, अविनाश साहू, शेख आमिर, शेख सादिक रजा, विकास मिश्रा, उमेश निर्मलकर , अभिषेक शर्मा, मोहम्मद इरफान, अर्जुन शर्मा, राहुल चौहान, मनोज कुर्रे , आशीष मिश्रा , भूपेश रात्रे, विनोद कोलते, सन्नू पवार, लक्स पुष्प, रामप्यारी भारती, वीर सिंह साहू, राजेश्वर साहू, भूपेश चंद्र कुर्रे, रवि कुमार, चेतराम बंजारे, सोनू मिश्रा, प्रताप टाइसन, जितेंद्र सोनकर, रियाज मलिक, राजेश सोनकर, आर चिन्नी, राहुल तिवारी, कुलदीप सिंह, विजय जैन, मोहम्मद असगर, मोहम्मद जफर, संदीप सिंह, संजय गौतम, तरुण कौशिक, अरुण डेविड, उमेश निर्मलकर, राहुल निर्मलकर, अविनाश पांडे आदि सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता संभाग स्तरीय बैठक में कवर्धा राजनांदगांव बेमेतरा बालोद और दुर्ग जिले से शामिल हुए।

रवि चंद्रवंशी
प्रदेश अध्यक्ष
अजीत जोगी छात्र संगठन

रिपोर्टर टीकम निलमर्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page