घरेलू उड़ानें शुरू होने से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, प्रतिदिन सिर्फ 50 फ्लाइट को मिली अनुमति
लॉकडाउन 4.0 में मिली रियायतों के बीच सोमवार से देश भर में घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आने वाले विमानों के लिए सीमा तय कर दी है। इसके तहत मुंबई के हवाई अड्डे पर रोजाना केवल 50 फ्लाइट्स को उतरने और उड़ान भरने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में विवरण और दिशानिर्देश जारी करेगी।
बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि देश में 25 मई, 2020 से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सभी विमान कंपनियों और हवाई अड्डों को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई से क्रमिक तरीके से शुरू किया जाएगा। परिचान संबंधी दिशा-निर्देश बाद में विमानन कंपनियों और हवाई अड्डों के लिए जारी किए जाएंगे।
Maharashtra govt has agreed to allow 25 take offs and 25 landings everyday for domestic flights from Mumbai. This number will be increased gradually. State govt will issue details and guidelines in this regard soon: Maharashtra Minister Nawab Malik. (File pic) pic.twitter.com/VnctP8YpK5
— ANI (@ANI) May 24, 2020
पुरी ने बताया कि पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि केंद्र सरकार यात्री उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने पर अकेले फैसला नहीं ले सकती है। राज्य सरकारों को सहकारी संघवाद की भावना के तहत इन सेवाओं की अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए।