ChhattisgarhJanjgir-Champa
CHHATTISGARH : ग्रामीणों की दबंगई, पुलिसकर्मियों की कर दी बेरहमी से पिटाई


जांजगीर-चांपा । जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां बलवा मामले की जांच करने गए पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। हमले में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक और आरक्षक बलवा मामले की जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की बहस हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने हेड कॉन्सटेबल समेत उनके साथियों की जमकर पिटाई कर दी। इधर घटना के बाद 7 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हैं।