Chhattisgarh
खुद को ACB का अधिकारी बताकर बर्खास्त ASI ने पटवारी से मांगे 10 लाख, हुआ गिरफ्तार


रायपुर,6 नवंबर 2020। खुद को ACB का अधिकारी बताकर एक पटवारी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पटवारी भाटापारा में पदस्थ है जिससे 10 लाख रूपए की मांग की गई. रूपए मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि एक एएसआई है जिसका नाम सत्येंद्र सिंह वर्मा है.
एएसआई के रिश्वत मांगने की शिकायत पटवारी ने पुलिस से की थी. शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. भाटापारा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.