कोविड वैक्सीन लगवाने में रूची नहीं ले रहे ग्रामीण वनांचल क्षेत्र के ग्राम अमनिया,बदना, कामठी,कुई क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया था परन्तु जागरूकता की कमी और भ्रम अफवाह इत्यादि के कारण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं।

कोविड वैक्सीन लगवाने में रूची नहीं ले रहे ग्रामीण
आज वनांचल क्षेत्र के ग्राम अमनिया,बदना, कामठी,कुई क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया था परन्तु जागरूकता की कमी और भ्रम अफवाह इत्यादि के कारण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण अत्यंत भयभीत हैं। अधिकांश लोगों का कहना है कि यह बिमारी शहर के लोगों को होता है तो वहीं कुछ लोग कहते हैं हम महुआ दारू पीने वाले हैं हमको कोरोना नहीं होगा इस तरह अनेक बातों से कोविड को लेकर कोई डर दिखाई नहीं देता और गाइडलाइंस के पालन को मजाक उड़ाते दिखते हैं।
वेक्सीनेशन के लाभ और जागरूक करने का काम पंचायत स्तर पर भी किया जाता है आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंडरिया भी इस हेतू क्षेत्र का भ्रमण कर जागरूक करने का काम किये हैं। ग्राम कामठी में 10 और बदना, अमनिया,कुई में 0 वेक्सीनेशन हुआ। शहरों में जहां लोग वेक्सीनेशन को लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं वहीं इसके उलट वनांचल के गांव में सहज रूप में मिल रहा है तो भी लोग इंकार कर रहे हैं। जबकि बिमारी की भयावहता और फैलने की बात करें तो आज कुकदुर अस्पताल में 33 एंटीजन टेस्ट में 18 पाज़ीटिव पाया गया इस तरह के आंकड़े प्रतिदिन प्राप्त हो रहे हैं। स्वेच्छा से जांच कराने वालों का आंकड़ा यह है अगर गांव गांव जांच किया जाता है तो आंकड़े और डराने वाला हो सकता है।