ChhattisgarhKabirdham

कोविंड सेंटर की मांग का मुद्दा गहराया जे.सी.सी.जे जिलाध्यक्ष ने की पुनः मांग जल्द बनाया जाए सर्व स्वास्थ सुविधायुक्त नया कोविड सेंटर :- आनंद सिंह

जिले सहित पंडरिया ब्लाक में बढ़ते कोरोना के मौत व संक्रमण के मामले को लेकर सौपा स्वास्थ मंत्री,वन मंत्री,विधायक व कबीरधाम कलेक्टर को ज्ञापन – आनंद सिंह

कवर्धा: कबीरधाम जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए एक लौता कोविड सेंटर स्थापित है जहां पूरे जिले के सभी ब्लाकों के मरीजो को लाया जा रहा है पूर्व में मरीजो की संख्या बहुत कम थी पर वर्तमान स्थिति में बढ़ते संक्रमण का कारण यह संख्या में बहुत तेजी आ गई है वही पंडरिया ब्लाक में रोजाना मरीजो की संख्या बढ़ रही है व मौतो का भी आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है जिले में सिर्फ एक लौते सेंटर होने के चलते सेंटर में भीड़ व अव्यवस्था फैलते जा रही है और यह सेंटर पंडरिया ब्लाक से लगभग साठ किलो मीटर दूर है साथ ही साथ समय समय पर मरीजो द्वारा सेंटर की अव्यवस्था को लेकर विरोध भी उठता है इन सभी कारणों के चलते जिले में संक्रमित व्यक्तियों के परिवार व उनके संपर्क में आये लोग व आम संभावित व्यक्तियों द्वारा प्रशाशन के लाख प्रयासों के बावजूद कोरोना टेस्ट करवाने में रुचि नही दिखाई दे रही इस किये नया सेंटर बनाया जाना व वहां उपयुक्त स्वास्थ साधनो के साथ सही जगह पर सेंटर खुलवाना अति आवश्यक है ताकि लोगो मे व्याप्त अव्यवस्था को लेकर रोसव डर खत्म हो ताकि वे अधिक से अधिक टेस्ट करवाये व इलाज करवाकर सुर्क्षित रह सके क्योकि मानव जीवन की रक्षा व बजाव ही हमारा प्रथम कर्तव्य है

इसी विषय के साथ जनता कोंग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने जिले के सभी ब्लाकों में उपयुक्त स्थान पर संक्रमित मरीजो को समूची स्वास्थ, अन्य व्यवस्थाओं को देते हुवे नए कोविड सेंटर बनाये जाने को लेकर पुनः मांग की है ज्ञापन के माध्यम आनंद सिंह के द्वारा मा. स्वास्थ मंत्री,मा.कवर्धा विधायक व मंत्री,पंडरिया विधायिका सहित जिले के मा.कलेक्ट को पत्र लिखा जिसमे अपने मांगो के साथ साथ अपनी जवाबदारी से पंडरिया ब्लाक में उपयुक्त कोविड सेंटर के स्थानों के लिए सलाह भी

आनंद सिंह ने उपयुक्त सर्व सुविधा युक्त स्थानों में से सर्वप्रथम :- बकेला श्री पारसनाथ जैन तीर्थ भवन बकेला ट्रस्ट को प्राथमिकता देते हुवे उपयुक्त बताया है उन्होंने बताया है कि यह स्थान हर तरफ से सुरक्षित है गाओ से दूर भवन स्थित है,भवन में 100 बिस्तर 54 कमरे,हर कमरे में अटैच लेथ-बाथ व 2-2 पलग है,भवन में अलग बाहर हिस्से में किचन व डॉक्टर सहित स्टॉप के लिए अलग अलग रूम है,भवन चारो तरफ से घिरा हुआ है,मैदान है और प्राकृतिक स्थान है जहाँ मरीजो को जल्द स्वस्थ होने में मद्दत मिलेगी इसके अलावा पंडरिया मोहतरा गांवों में बने नए कॉलेज भवन, रोहा गांवों में स्थिति मेट्रिक छात्रा वास इन तीन स्थानों की सलाह देते हुवे जल्द से जल्द सेंटर बनाये जाय

ccj जिलाध्यक्ष आनंद सिंह के द्वारा एक लौते सेंटर महराजपुर की अव्यवस्था को लेकर चिंता भी जताई है जिसमें वहाँ कोविड के अनुभवी डॉक्टरों व स्टॉप की कमी,उपयुक्त मसीनो की कमी,गर्म पानी,दैनिक दिनचर्या हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी,भोजन की गुडवक्ता,चिकित्सा,मरीजो के देख रेख में कमी को लेकर भी गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुवे कहा कि वहां की व्यवस्था सुधारना व सही तरीके से रोजाना मोआयना करने के लिए एक टीम बनाई जानी चाहिए ताकि मरीजो की समस्या व स्वास्थ्य जल्द ठीक हो सके साथ ही साथ नए सेंटर बनाये जाने पर वहाँ ऑक्सीजन,उपयुक्त मसीने,दवा, स्टॉप,अनुभवी डॉक्टर की व्यवस्था की जाए ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page