केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लॉन्च किया ‘मौसम ऐप’, 450 शहरों के मौसम के मिल सकेंगे पूर्वानुमान


Image Source : PTI
नयी दिल्ली: मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए साइंस एंड टेक्लोनलॉजी मंत्री मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की। इसके जरिए शहर के मौसम के पूर्वानुमान और अन्य सूचनाएं मिलेंगी । इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी), भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साथ मिलकर यह ऐप तैयार किया है ।
इस अवसर पर हर्षवर्धन ने कहा कि नए उपकरणों, कंप्यूटर संबंधी संसाधनों आदि को बदलने के लिए भारी निवेश की जरूरत है। कम से कम मौजूदा बजट के दोगुने निवेश की जरूरत है। ‘मौसम’ ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप विभिन्न सेवाओं की पेशकश करेगा । ऐप के जरिए करीब 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य जानकारी मिलेगी। इसपर दिन में आठ बार सूचनाएं अद्यतन की जाएंगी।
Ministry of Earth Sciences has developed #MAUSAM mobile app for @Indiametdept to help enhance dissemination activity of weather forecast and warning services. Hon’ble Union Minister for Earth Sciences @drharshvardhan Ji launched the app today on foundation day. pic.twitter.com/KwaKOhYAvZ
— MoES GoI (@moesgoi) July 27, 2020
ऐप देश के करीब 450 शहरों के लिए अगले सात दिनों के मौसम का पुर्वानुमान मुहैया कराएगा। पिछले 24 घंटे की जानकारी भी ऐप पर मौजूद रहेगी । इसमें सभी जिलों के लिए रंग आधारित अलर्ट (लाल, पीला, नारंगी) सिस्टम भी होगा जिसके जरिए प्रतिकूल मौसम के बारे में लोगों को आगाह किया जाएगा । (इनपुट-भाषा)