किसान महापंचायत सम्मेलन की रूपरेखा को लेकर भाजपा शहर मंडल ने किया बैठक


कवर्धा। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के उन्नति एवं प्रगति के पारित कृषि विधेयक बिल के समर्थन में पूरे देश मे भाजपा किसान महापंचायत का आयोजन करेगी इसी कड़ी में दिनांक 18 दिसम्बर को कवर्धा के स्थानीय गाँधी मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन होगा जिसके तैयारी व रूपरेखा के लिए भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बैठक किया ।
बैठक में शहर मंडल के पदाधिकारियों को बूथ एवं वार्डवार ज़िम्मेदारी सौपा गया है!
बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह एवं शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी दी व मार्गदर्शन किया । बैठक में मण्डल महामंत्री एवं पार्षद रिंकेश वैष्णव,जसविंदत बग्गा,मण्डल उपाध्यक्ष गोपाल साहू,श्रीकांत उपाध्याय,सालिक निर्मलकर,मंत्री तीलक कुर्रे,विजय लक्ष्मी तिवारी,सुशील तिवारी,भगवंतीन अहिवारा,संतोषी जयसवाल,पार्षद प्रमोद शर्मा,उमंग पाण्डेय,मनीष साहू कोषाध्यक्ष सोनू चावल, डोनेश राजपूत, नवीन ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,सौखी अहिवारा,सानू साहू,संतोष सिन्हा, दीपक ठाकुर,सोनू ठाकुर योगेश ठाकरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।