BIG NewsINDIATrending News

किशनगंज: नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय जख्मी

One Indian injured after Nepal Police shot at three Indian men near India-Nepal border in Kishanganj.
Image Source : TWITTER/ANI

किशनगंज. नेपाल का दुस्साहस हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को बिहार के किशनगंज में सीमा पर नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय जख्मी हो गया। किशनगंज के एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नेपाल पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक तीन भारतीयों पर गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला भारत-नेपाल सीमा पर माफी टोला के पास का है। जिस युवक को गोली लगी है, वो अपने जानवरों को खोज रहा था। इस घटना की सूचना मिलने पर एसएसबी 12 वाहिनी के कमांडेंट ने माफी टोला पहुंचकर पूरी जानकारी ली।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के शुरुआत से ही भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील है, इस वजह से दोनों देशों के लोगों का आवागमन पूरी तरह रुका हुआ है। नेपाल ने इन दिनों अपनी सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षाबल की तैनाती की हुई है। भारतीय सीमा पर पहले से ही सीमा सुरक्षा बल मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page