ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा सखी ’’वन स्टॉप सेंटर’’ महिलाओं का कर रही पूनर्वास

कवर्धा, 11 जनवरी 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला द्वारा जिले में सखी ’’वन स्टॉप सेंटर’’ का संचालन अम्बेडकर चौक के पास किया जा रहा है। सेंटर द्वारा एक ही छत के निचे महिलाओ को निशुल्क विधिक, चिकित्सा, परामर्श एवं अधिकतम 5 दिवस आश्रय देने का प्रावधान है, जिसके लिए सेंटर में में कुल 21 सेवाप्रदाता सेवारत है साथ ही पुलिस विभाग से एक महिला पुलिस अधिकारी, विधिक सेवा प्राधिकरण से एक पैरालीगल वोलिंटियर, स्वास्थ्य विभाग से एक नर्स एवं 2 नगर सैनिक प्रतिनियुक्ति आधार पर अपनी सेवा दे रहे है। जिनके द्वारा सेंटर में 24 घंटे 7 दिन अपनी सेवा जिले की पीड़ित, असहाय महिला एवं बालिकाओ को दी जा रही है। सेंटर द्वारा परिवार से परित्यक्त, असहाय, मानसिक मंद महिलाओं का पुनर्वास किया जा रहा है।
महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि 6 जनवरी को रात्रि 7 बजे चौकी पोड़ी को एक अज्ञात युवती चौकी के आस पास घूमती हुई मिली जिसे आश्रय एवं पुनर्वास के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही हेतु सेंटर में लाया गया। उक्त युवती अपना नाम, पता या स्वयं के सम्बन्ध में किसी तरह की जानकारी देने में असमर्थ थी। प्रथम दृष्टया युवती मानसिक मंद परिलच्छित हो रही थी, जिसे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कवर्धा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में मानसिक एवं स्वस्थ्य परीक्षण कराया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार महिला को उचित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, जिला बिलासपुर उपचार हेतु भेजा गया। क्रमंशः 7 जनवरी को थाना पांडातराई द्वारा लगभग 48 वर्षीय भटकती महिला को आश्रय एवं पुनर्वास सम्बन्धी उचित कार्यवाही हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर लाया गया। उक्त महिला के सम्बंध में सखी वन स्टॉप सेंटर के सेवाप्रदाओं द्वारा पतासाजी किया गया तथा महिला के परिजनो से सम्पर्क किया गया। प्रारंभ में महिला के परिजन महिला को साथ नहीं रखना चाहते थे एवं महिला भी अपने परिजनो के व्यावहार से मानसिक रूप से प्रताड़ित थी। सखी वन स्टॉप सेंटर के सेवाप्रदाताओं द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है व महिला के परिजनों को बुलाकर परामर्श किया गया। जिसके पश्चात महिला के परिजन महिला को ससम्मान साथ ले जाने को तैयार हुये व महिला भी स्वयं अपने पति, बेटो के व्यवहार में परिवर्तन देख सहर्ष साथ जाने को सहमत हुई तथा महिला के परिजन द्वारा पूर्व में महिला के प्रति किए कृत्य हेतु अपनी गलती स्वीकार कर, भविष्य में गलती नहीं दोहराने की बात स्वीकार करते हुए, सखी वन स्टॉप सेंटर के सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया। सेंटर में अब तक कुल 473 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल 423 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है। जिसमें कुल 25 विक्षिप्त महिलाओ, युवतियों को मानसिक उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर भेजा जा चुका है। उपचार उपरांत स्वस्थ हुई महिलाओ में से क्रमंशः 8 महिलाओं को परिजनो के सुपुर्द किया , 3 महिलाओं का नारी निकेतन रायपुर, 2 महिलाओ का मदर टेरेसा बिलासपुर, 1 महिला का प्रशामक गृह कवर्धा जिला कबीरधाम, 1 महिला का उज्वला होम बिलासपुर में सफलतापूर्वक पुर्नावास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page