ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा के कुम्ही में शराब पीते वक़्त हुई हत्या, मौक़े पर पुलिस


कवर्धा । पांडातराई:- जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के कुम्ही गाँव में देर शाम एक युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौक़े पर है और वहां तहक़ीक़ात कर रही है। बताया जा रहा है शराब के नशे में दो लोगों में विवाद की स्थिति बनी और हत्या को अंजाम दिया गया है।

पांडातराई थाना प्रभारी बीपी तिवारी ने बताया कि मृतक का नाम मनोज कुमार साहू है। जबकि उसकी हत्या करने वाला उसी के गाँव का देव लाल यादव है। दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ और देव लाल यादव ने मनोज की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
तिवारी ने बताया कि पुलिस मौक़े पर पहुँची है, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए क़ब्ज़े में लिया गया है, जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में नहीं आया, घटना को अंजाम देने के बाद से वह फ़रार है।
